राजस्थान / जवाहर सर्किल पर बेरोजगार सत्याग्रह सभा, प्रदेशभर से उमड़े हजारों बेरोजगार

जयपुर. राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को जवाहर सर्किल के पास बेरोजगार युवाओं की सत्याग्रह सभा का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार शामिल हुए। सभा को भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। बेरोजगारों को संबोधित करते हुए किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सत्ता के बलबूते पर बेटे को आरसीए का अध्यक्ष बनाकर उसको रोजगार दे दिया। अब मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि मैं यहां 41 हजार बेरोजगारों की लिस्ट लेकर आया हूं, जिनको आपकी सरकार नियुक्ति नहीं दे रही।


इनके मामले में ना कोई कोर्ट केस है ना ही कोई ओर विवाद। उन्होंने सवाल उठाया कि इनकी नियुक्ति को सरकार ने क्यों रोक रखा है। सभा में सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, बेरोजगारी बढ़ गई है। सभा को विधायक अशोक लाहोटी ने भी संबोधित किया। सभा स्थल से बेरोजगार सीएम आवास की ओर कूच करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उनको रोक लिया और वार्ता कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम 21 मांगों का ज्ञापन दिया गया। सभा में राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश मीणा ने कहा कि मांगे नहीं मानने पर युवाओं का बड़ा आंदोलन होगा।


यह हैं प्रमुख मांगे - दस हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, एलडीसी भर्ती-2018 का परिणाम जारी करने सहित कई मांगे की गई।


 



Popular posts